संभल, अक्टूबर 12 -- संभल। जनपद में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर मिशन शक्ति अभियान (फेज 5.0) के अंतर्गत रविवार को एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। एसपी कृष्ण कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा के निर्देशन में जिले के सभी थानों की महिला पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चौपाल लगाकर महिलाओं से संवाद किया और उन्हें उनके अधिकारों एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अभियान के तहत महिला पुलिस कर्मियों ने प्रमुख बाजारों, कस्बों, चौराहों, स्कूलों, कॉलेजों और धार्मिक स्थलों पर जाकर महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, वन स्टॉप सेंटर जैसी दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। महिलाओं को वीमेन पावर लाइन...