कटिहार, जनवरी 7 -- फलका। एक संवाददाता राज्य सरकार के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा सशक्त एवं समृद्ध किसान,बिहार की पहचान विशेष अभियान के तहत फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में प्रगति लाने हेतु प्रथम चरण में फलका प्रखंड के छह पंचायतों में कैंप आयोजित किया गया। कैंप की मॉनिटरिंग प्रखंड कृषि पदाधिकारी सौरव कुमार रहे थे। कैंप में क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने भाग लिया। इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर केंद्र सरकार के एग्री स्टैक परियोजना अंतर्गत प्रखंड के किसानों का फार्मर आईडी तैयार किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में प्रगति लाने हेतु प्रखंड के सभी पंचायतों में कैंप दो चरण में करना है। मंगलवार को प्रखंड के पोठिया,मघेली, सालेहपुर,सोहथा उत्तरी,सोहथा दक्षिण,भरसिया पंचायत में कैंप का आयोजन किया गया...