सीतामढ़ी, जुलाई 1 -- सीतामढ़ी। नगर निगम की सशक्त अस्थायी समिति की बैठक शनिवार को होनी थी, जिसका उद्देश्य दर्जनों लंबित निविदाओं का निस्तारण और बारिश पूर्व तैयारी की समीक्षा करना था। हैरानी की बात है कि टेंडर से संबंधित एनआईटी (नोटिस इनवाइटिंग टेंडर) समय पर नहीं खुल पाने के कारण यह अहम बैठक स्थगित कर दी गई। इससे न केवल विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया, बल्कि बाढ़ और बरसात से पहले की तैयारी को लेकर भी नगर निगम की गंभीर लापरवाही सामने आ गई है। जानकारी के अनुसार, नगर निगम द्वारा एक वर्ष पूर्व बोर्ड की बैठक में दो दर्जन से अधिक योजनाएं पारित की गई थीं। इनमें जल निकासी, सड़क निर्माण, नाला सफाई जैसे बुनियादी कार्य शामिल थे। लेकिन दुर्भाग्यवश, इन योजनाओं का अब तक टेंडर ही नहीं निकल पाया था या टेंडर का निस्तारण नहीं हो पाया था। निविदा प्रक्रिया में ह...