बदायूं, अक्टूबर 9 -- बदायूं। मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले स्तर पर सशक्तिकरण दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी ने कहा कि महिला सुरक्षा में समाज का सहयोग बेहद जरूरी है और सभी वर्ग मिलकर योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और सुरक्षा सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिससे वे सुरक्षित और आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर एसपी देहात हृदेश कठेरिया, सीओ सीटी रजनीश उपाध्याय, प्रभारी महिला थाना और प्रभारी मिशन शक्ति 5.0 सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...