झांसी, नवम्बर 11 -- झांसी। माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश की पहल के क्रम में डॉ. संपूर्णानंद वाद-विवाद प्रतियोगिता का मण्डलीय स्तर पर आयोजन श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज, झाँसी में किया गया। इस प्रतियोगिता में झाँसी मण्डल के विभिन्न जनपदों से चयनित विजयी प्रतिभागियों की टीमों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतिभागियों ने "नारी सशक्तिकरण : एक भ्रम अथवा यथार्थ" विषय पर पक्ष एवं विपक्ष में अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू राणा, संयुक्त शिक्षा निदेशक, झाँसी/चित्रकूटधाम मण्डल तथा विशिष्ट अतिथि रति वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, झाँसी रहीं। मुख्य अतिथि राजू राणा ने प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति कौशल, तार्किक चिंतन एवं सामाजिक संवेदनशीलता...