शामली, फरवरी 4 -- मंगलवार सवेरे से शुरू हुई बूंदाबांदी ने ठंड का असर बढ़ा दिया। बूंदाबांदी के कारण सड़कों पर फिसलन बन गई, जिससे वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई बाइक सवारों को फिसलन के कारण चोटें आईं। दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के कारण ठंड का प्रकोप और बढ़ गया। बूंदाबांदी होने से रबी फसल में कीट रोग के खतरे की संभावनाऐं भी बढ गई है। मंगलवार सवेरे अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ। आसमान में काले बादल छाये रहे और अचानक बूंदाबांदी होने लगी। बूंदाबांदी होने से मौसम भी ठंडा हो गया। दिनभर बूंदाबंादी का दौर बना रहा और सडकों पर कीचड भी फैल गया। कई स्थानों पर सडकों में हुई फिसलन के कारण बाईक सवार लोग फिसलकर सडक पर गिर गए और चोटिल भी हुए है। वही छिट-पुट वर्षा और तापमान में गिरावट के साथ आर्द्रता में वृद्धि देखी गई है, जिसके का...