शामली, जनवरी 12 -- रविवार को जनपद शामली में मौसम ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सुबह से ही आसमान में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई। कोहरे के कारण हाईवे और शहर की सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा, वहीं लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी से पहुंचे। सुबह के समय आसमान में काले बादल छाए रहने के कारण सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। करीब 11 बजे के बाद हल्की धूप निकली, जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन दिनभर चलती रही सर्द हवाओं ने ठंड का असर कम नहीं होने दिया। धूप में बैठने के बावजूद लोगों के शरीर में ठिठुरन बनी रही और कंपकंपी छूटती नजर आई। पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रहे कोहरे और ठंडी हवाओं ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। ठंड के चलते लोग सुबह और शाम घरों से निक...