बोकारो, फरवरी 14 -- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9 डी में 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का विदाई सह आशीर्वाद दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह ने कहा अब आप उच्च माध्यमिक शिक्षा पूर्ण कर उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर होने वाले हैं। आपके अध्ययन का दायरा बढ़ेगा ऐसे में बड़े ही संयमित तरीके से परिश्रम करने की आवश्यकता है। उपाध्यक्ष कृष्णा राय ने कहा यह सौभाग्य का विषय है कि यहां के छात्र आज पूरे देश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र कामत ने कहा विद्या भारती योजना में छात्र-छात्राओं को उन्हें आशीर्वाद देकर दीक्षा प्रदान करते हैं। इस मौके पर 11 वीं कक्षा के छात्रों ने गीत-संगीत, नृत्य,,खेल आदि प्रस्तुत किए। अंकित कुमार ने विद्यालय में बि...