बोकारो, मई 16 -- विद्या विकास समिति के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर 3सी का संकुल स्तरीय एक दिवसीय शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। पंचपदी अधिगम व कम्यूनिकेशन स्किल विषय पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9डी में कार्यशाला संपन्न हुआ। जिसमें 3 सी संकुल से पांच विद्यालय सविमं 3सी, 9डी , 2/ए , बालीडीह व रितुडीह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षक व शिक्षिका शामिल हुए। संकुल संयोजक मार्कण्डेय पाण्डेय ने कहा आज ऐसे बालकों के निर्माण की आवश्यकता है, जो ज्ञान विज्ञान व अनुसंधान की परिकल्पना को एक साथ साध सके। सचिव राजकुमार सिंह ने कहा जो सिखता है वही सिखा सकता है। कार्यशाला का उद्देश्य नवाचार की परिकल्पना को सिद्ध करते हुए बालकों को रोचकता के साथ शिक्षा देना,ताकि शिक्षा उनके लिए बोझ ना बने। कार्यशाला के मुख्य रिसोर्स पर्सन 9 डी के प्राचार्य र...