बोकारो, नवम्बर 12 -- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9/डी ,बोकारो के प्रांगण में वैदिक रीति रिवाज के साथ भगवान धन्वंतरि के पूजन के बाद प्राचार्य राजेंद्र कामत ने छात्र-छात्राओं को सुवर्ण प्राशन की खुराक दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह दवा बालकों के सर्वांगीण विकास में सहयोगी सिद्ध होगी। इससे उनकी स्मरण शक्ति तेज होगी और मन हमेशा आनंदित रहेगा। उन्होंने कहा इस दवा की गुणवत्ता एक निश्चित नक्षत्र में पिलाने पर अधिक प्रभावी होती है वह नक्षत्र पुष्य नक्षत्र है। इसलिए आज पुष्य नक्षत्र के दिन ही इस दवा को पिलाने का शुभारंभ किया गया है। विद्या भारती योजना में वैदिक रीति रिवाज के साथ अपनी संस्कृति और धरोहर को संग्रहित करते हुए किस प्रकार से आयुर्वेदिक पद्धति से बालकों का सर्वांगीण विकास करें इसका ध्यान रखा गया है। जिसमें यह दवा पूरे झारखंड के विद्याल...