बोकारो, अगस्त 26 -- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9डी में विद्यालय स्तर पर सोमवार को गणित विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा चतुर्थ से द्वादश तक के बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए गणित विज्ञान संबंधी विभिन्न विषयों पर आकर्षक प्रदर्शों की प्रस्तुति की। मेला का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधकारिणी के सह सचिव गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने बाल वैज्ञानिकों को कहा विज्ञान का संबंध नित्य नए उपयोगी खोजों से है। प्राचार्य राजेंद्र कामत ने बताया विद्या भारती इस प्रकार के मेले के माध्यम से बालकों के अंदर गणित व विज्ञान विषयों के प्रति रोचकता बढ़ाने का कार्य करती आ रही है। छात्र-छात्राओं ने इस प्रदर्शनी में वैज्ञानिक सोच के आधार पर गणित व विज्ञान से संबंधित प्रदर्श बनाए हैं। चारों वर्गों से गणित व विज्ञान के कुल 103 मॉडल प्रदर...