गुमला, अगस्त 2 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के पहल पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,गुमला में शुक्रवार मादक पदार्थ निषेध के लिए विद्यालय स्तरीय जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा और आचार्य सुदर्शन शर्मा द्वारा की गई। प्राचार्य सिन्हा ने नशे को एक सामाजिक बुराई बताते हुए इसके गंभीर परिणामों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं और अपने मित्रों को नशे से दूर रखने का संकल्प लें। शिक्षक सुदर्श...