गुमला, दिसम्बर 20 -- पालकोट। सोहर साहू सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पालकोट द्वारा शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को झारखंड के खूंटी जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पंचघाघ ले जाया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों ने प्रकृति के मनोरम दृश्य देखे और प्राकृतिक वातावरण के बारे में जानकारी प्राप्त की।विद्यालय के अध्यक्ष शिव प्रसाद साहू ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ प्रकृति, इतिहास और संस्कृति को समझने का अवसर मिलता है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। वहीं कोषाध्यक्ष रूपेश सोनी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में जिज्ञासा,अनुशासन और आपसी सहयोग की भावना विकसित करते हैं।मौके पर प्रधान आचार्य अशोक कंसारी सहित अन्य आचार्यगण एवं शिक्षक उपस्थित थे। जिन्होंने पूरे भ...