पटना, जुलाई 30 -- बिजली कंपनी ने आम लोगों को सवा सौ यूनिट फ्री (शत-प्रतिशत अनुदानित) बिजली देने का गणित आम लोगों को समझाने का निर्णय लिया है। इसके लिए अगस्त में पंचायत स्तर तक विशेष कैम्प लगेंगे। इस काम में मुखिया, सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की सहायता ली जाएगी। कैम्प को देखते हुए कंपनी ने बिजली कर्मियों का अवकाश रद्द कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, सवा सौ यूनिट तक नि:शुल्क बिजली योजना की जानकारी आम लोगों को देने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों या अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों में बैनर-पोस्टर के साथ ही विशेष कैम्प लगाए जाएंगे। लोगों के बीच पंफलेट बांटे जाएंगे। साइबर ठगों से सावधान रहने की सलाह सरकार की घोषणा के बाद साइबर ठग इस योजना के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों को इन धोखेबाजों का ...