मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के 28 वार्डों के 127 मोहल्लों के हर घर में नल का जल पहुंचाने की तैयारी है। इन मोहल्लों के करीब साढ़े नौ हजार घरों को नल का कनेक्शन दिया जाएगा। इससे 50 हजार की आबादी को फायदा होगा। इनमें वार्ड संख्या 7, 8, 9, 10, 16, 17, 18, 19, 21, 25, 26, 28, 29, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 47 व 48 से जुड़े गली-मोहल्ले शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, घरों तक जलापूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए करीब 49 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही आवश्यकता के अनुसार सबमर्सिबल पंप व अन्य संसाधनों के भी इंतजाम किए जाएंगे। इस पर करीब 11 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसको लेकर नगर निगम के स्तर से एस्टीमेट से लेकर डीपीआर तक तैयार है। सिर्फ वित्तीय स्वीकृति मिलने का इंतजार है। निगम बो...