मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के सवा सौ अल्ट्रासाउंड केंद्र 'गायब हो गए हैं। जिले में 295 अल्ट्रासाउंड केंद्र स्वास्थ्य विभाग से निबंधित हैं। इनमें से अभी 170 ही सक्रिय हैं। शेष सवा सौ अल्ट्रसाउंड केंद्रों ने स्वास्थ्य विभाग को बिना बताए मासिक जांच रिपोर्ट देनी बंद कर दी है। रिपोर्ट नहीं आने से इन केंद्रों को स्वास्थ्य विभाग ने निष्क्रिय घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन सवा सौ अल्ट्रासाउंड केंद्रों ने सालाना रीन्यूअल के लिए आवेदन भी नहीं दिया है। इससे संदेह यह भी जताया जा रहा है कि बिना लाइसेंस के ये अल्ट्रासाउंड केंद्र भ्रूण जांच कर रहे हैं। सीएस ने सभी पीएचसी को अवैध केंद्र की जांच के दिए आदेश : सीएस डॉ. अजय कुमार ने सभी पीएचसी प्रभारियों को अपने इलाके में अवैध रूप से चल रहे अल्ट...