कानपुर, दिसम्बर 14 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर इलेक्ट्रिक लोको शेड के वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता राहुल त्रिपाठी को दिल्ली के विज्ञान भवन में रविवार को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आईआईटी के साथ मिलकर पुराने इंजनों में बिना काम के लगे हारमोनिक फिल्टरों को हटाकर मेंटीनेंस और बिजली में खर्च होने वाले 3700 करोड़ रुपये सवा साल में बचाए हैं। इसके लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार देंगी। राहुल शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए। राहुल त्रिपाठी ने बताया कि पहले जीटीओ आधारित इंजन ट्रेनों को खींचने में लगते थे। इसके रेडिएशन डिस्चार्ज से इंजन के दूसरे उपकरण खराब न हो, इसके बचाव के लिए हारमोनिक फिल्टर लगता था। 15 साल पहले रेलवे में आईजीबीटी आधारित आधुनिक इंजन लगने लगे। इनमें हारमोनिक फिल्टर की जरूरत न थी। ये...