अहमदाबाद, जून 13 -- गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार रात को मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि विमान में बड़ी मात्रा में ईंधन भरा होने और उसमें आग लगने से अत्यधिक तापमान के कारण किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला। शाह ने बताया कि घटनास्थल से सारे शव निकाल लिए गए हैं और उनके डीएनए सैम्पल लेने का काम भी पूरा हो चुका है। दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर उन्होंने कहा डीएनए परीक्षण और यात्रियों की पहचान के बाद ही संबंधित अधिकारी इस बारे में जानकारी देंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में कहा, 'सबसे पहले मैं भारत सरकार, गुजरात सरकार, भारत सरकार के प्रधानमंत्री और गुजरात सर...