नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- टेक ब्रैंड ऐपल ने iPhone 17 सीरीज के साथ इस साल अब तक का सबसे पतला आईफोन लॉन्च किया है और इसे iPhone Air नाम से मार्केट का हिस्सा बनाया गया है। यह फोन खूब चर्चा में है और परफॉर्मेंस के मामले में इससे iPhone 17 Pro मॉडल्स जैसा ही आउटपुट मिलेगा। हालांकि, इसके हार्डवेयर डिजाइन को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। iPhone Air की मोटाई महज 5.6mm है और यह कंपनी का अब तक का सबसे पतला आईफोन है। कंपनी ने डिवाइस को टाइटेनियम बॉडी के साथ पेश किया है और इस फोन को बनाने के लिए ऐपल ने 80 प्रतिशत रीसाइकल्ड टाइटेनियम यूज किया है। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस बेहद मजबूत है और पावरफुल प्रोसेसर के चलते इसकी बैटरी एफिशिएंसी भी बेहतरीन होगी। हालांकि, सभी यूजर्स इस फोन से प्रभावित नहीं हुए हैं। यह भी पढ़ें- Apple ने एंड्रॉयड फ...