मिर्जापुर, अगस्त 7 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। साइबर क्राइम थाना इटावा की पुलिस ने गुरुवार की शाम हलिया थाने पर पहुंचकर धोखाधड़ी मामले की जांच की। जांच के बाद टीम ने दो लोगों को नोटिस जारी किया है। इटावा जिले के जसवंत नगर थाना के नगला बाबा गांव निवासी संगीता पत्नी जितेन्द्र कुमार ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बीते 11 फरवरी की शाम पति जितेन्द्र कुमार का मोबाइल रेलवे स्टेशन इटावा पर गुम हो गया था। काफ़ी खोजबीन के बाद भी मोबाइल नहीं मिला। मोबाइल गुम होने की सूचना सिविल लाइन इटावा में दिया था। घटना के बाद 20 फरवरी को पता चला कि खाते से 1 लाख 30 हजार रुपए गायब हो गए हैं। ठगों ने यूपीआई के माध्यम से खाते से रुपए निकाल लिए। धोखाधड़ी के मामले में साइबर क्राइम थाने के एसआई अनुज अवस्थी मय हमराही कांस्टेबल उपेंद्र सिंह के साथ गुरुवार ...