मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का सवा लाख रुद्राक्ष से महाशृंगार किया गया। इसके लिए नेपाल से पंचमुखी रुद्राक्ष मंगाया गया था। बाबा के पास पांच ऋषियों द्वारा बाबा का पूजन करती प्रतिमा भी लगाई गई थी। बाबा का रुद्राक्ष से शृंगार करने में एक घंटे से अधिक समय लगा। महाशृंगार दरभंगा के व्यवसायी विकास मित्तल द्वारा संपन्न कराया गया। महाशृंगार के लिए वे सवा लाख नेपाली पंचमुखी रुद्राक्ष लेकर बाबा मंदिर पहुंचे थे। शृंगार से पहले पूरे दिन कलाकार आकार देने में जुटे रहे। संध्या छह बजे बाबा का शृंगार शुरू हुआ जो सात बजे तक चला। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि चार वर्ष पूर्व भी बाबा का रुद्राक्ष से महाशृंगार किया गया था। बाबा की इस अद्भुत छटा को देखने के लिए श्रद्धालुओं क...