लखनऊ, अक्टूबर 6 -- इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में मुतवल्लियों के लिए औकाफ पंजीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उम्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्ति का कैसे पंजीकरण कराया जाए ये सिखाया गया। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के विशेषज्ञ शामिल हुए। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के अंतरिम फैसले में उम्मीद पोर्टल पर अपने औकाफ का पंजीकरण कराने की शर्त को बरकरार रखा है। इसलिए पंजीकरण महत्वपूर्ण कानूनी आवश्यकता है। सभी मुतवल्लियों और औकाफ समितियों के जिम्मेदारों से अपील की जाती है इस पोर्टल पर अपने औकाफ का पंजीकरण जल्द से जल्द करा लें। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि प्रदेश में एक लाख 25 हजार वक्फ सम्पतियां सुन्नी वक्फ बोर्ड में पंजीकृत है। अभी तक उम्मीद पोर्टल ...