गोरखपुर, जुलाई 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। साहबगंज कांवड़िया संघ की ओर से बैंक रोड स्थित मैरिज हाउस में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया। मंगलवार सुबह मुख्य यजमान ममता खेमका एवं महेश खेमका ने बेदी पूजन सम्पन्न किया। इस दौरान शिव महापुराण कथा के साथ भक्तों की ओर से शिव के बारात की झांकी प्रस्तुत की गई। व्यासपीठ से रविशंकर महाराज ने भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह प्रसंग का अत्यंत रोचक, भावपूर्ण और मनोरम वर्णन किया। सुंदर भजनों, नृत्य और संगीत के साथ मंच पर एक मनोरम झांकी प्रस्तुत की गई, जिसमें शिव बारात का दृश्य अत्यंत रोचक और मनोरंजक रूप में दिखाया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के समस्त सेवादार जिसमें आलोक केडिया, ज्ञानवीर लाल कसौधन, रंजीत अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, रमेश रामरायका, सारांश खेमका, सार्थक खे...