धनबाद, अगस्त 4 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया श्री राणी सती मंदिर में शनिवार को राणी सती सेवा समिति एवं राणी सती महिला समिति की बैठक संयुक्त रूप से हुई। बैठक में सर्वसम्मति से सात अगस्त गुरुवार को श्री राणी सती दादी का सवा लाख जावा फूलों से अभिषेक करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पूजा अर्चना व भजन कीर्तन कार्यक्रम किया जायेगा। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल होगी। कार्यक्रम को भव्य रूप देने पर विचार विर्मश किया गया। बैठक में द्वारका प्रसाद गोयंका, अरुण झुनझुनवाला, गोपाल अग्रवाल, सत्यनारायण भोजगढ़िया, अनिल खेमका, संदीप सांवरिया, अनिल चौधरी, महिला समिति के मीनू चौधरी,सरिता जलूका,सुनीता अग्रवाल, ममता तुलस्यान, मीनू गोयल, उमा अग्रवाल, मीरा दारुका, सुशीला बंसल, निशु अग्रवाल, संगीता केडिया, शोभा अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...