भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव के रहने वाले विक्रम कुमार जायसवाल की पत्नी सीता जायसवाल ने बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर के रहने वाले कई लोगों के खिलाफ मारपीट कर एक लाख पचास हजार रुपये छीनने और रंगदारी के तौर पर पांच लाख नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने को लेकर जोगसर थाना में मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज करने के साथ जोगसर थाना की पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है। इस संदर्भ में पीड़ित सीता जायसवाल ने बताया कि शनिवार की दोपहर को वह अपने पुत्र के साथ रजिस्ट्री कार्यालय से घर जा रही थी। इसी क्रम में नरेंद्र सिंह और कैलाश राय आकर मारपीट करने लगे। साथ में रखे एक लाख पचास हजार रुपये छीन लिए और पांच लाख रंगदारी की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...