प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 4 -- शिवसत में बन रहा ड्रग वेयर हाउस समय पर तैयार नहीं हो पाया तो दवाओं को बारिश व सीलन आदि से बचाने के लिए सवा लाख रुपये किराए पर बिल्डिंग ली गई है। किन्तु किराए की बिल्डिंग लेने के बाद भी जर्जर हो चुके ड्रग वेयर हाउस को पूरी तरह खाली नहीं किया जा रहा है। इससे एक ओर जहां लाखों रुपये किराया देने के बाद भी दवाएं सीलनयुक्त जर्जर ड्रग वेयर हाउस में रखने से उनकी गुणवत्ता खतरे में है तो दूसरी ओर दवा लेने आने वाले सीएचसी पीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कर्मचारीगणों को दोहरी मेहनत करनी पड़ रही है। उनको कुछ दवाएं किराऐ के भवन से तो कुछ दवाएं पुराने ड्रग वेयर हाउस जाने पर मिल पा रही हैं। इससे परेशान होकर वे पूरा ड्रग वेयर हाउस किराए के भवन से ही चलाने की मांग कर रहे हैं। किन्तु उनकी मांग अनसुनी कर दी जा रही है। जिले के स...