धनबाद, अप्रैल 14 -- धनबाद, मुकेश सिंह कोल इंडिया का कोयला उत्पादन अगले पांच से सात साल के अंदर दोगुना हो जाएगा। विभिन्न कोयला कंपनियों में 56 ऐसी नई कोयला परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिन पर सवा लाख करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। कुछ प्रोजेक्ट दो साल, कुछ तीन साल तो कुछ पांच से छह साल में पूरा होना है। इस सूची में बीसीसीएल की तीन परियोजनाएं ब्लॉक ई-ओसीपी, नॉर्थ साउथ तिसरा विस्तारीकरण प्रोजेक्ट एवं मुनीडीह 15 सीम है। रिपोर्ट के अनुसार मुनीडीह 15 सीम अगले साल से चालू हो जाएगा। वहीं ब्लॉक ई ओसीपी एवं नॉर्थ साउथ तिसरा विस्तारीकरण प्रोजेक्ट 2030 तक पूरा होने की संभावना है। इन 56 परियोजनाओं की मौजूदा स्थिति पर कोल इंडिया की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 56 परियोजनाओं के लिए स्वीकृति पूंजी 125500.84 करोड़ रुपए है। अब तक 35 हजार 688 करोड़ रुपए खर...