सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- एक नवविवाहिता को दहेजलोभी पति ने अपने परिजनों के कहने पर शादी के मात्र सवा माह बाद ही तीन तलाक दे दिया और अब देश छोड़कर भागने की तैयारी कर रहा है। नवविवाहिता के भाई ने बहन के आरोपी पति सहित ससुराल पक्ष के आधा दर्जन के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। चकरौता मार्ग स्थित पुरानी चुंगी निवासी मोहम्मद आमिर पुत्र हनीफ के मुताबिक, उसकी बहन आफरीन की शादी एक माह पूर्व उत्तराखंड के देहरादून के तेलीवाला निवासी नदीम पुत्र हनीफ के साथ हुई थी। दहेज में बुलेट बाइक सहित जरूरत का सभी सामान दिया गया था। आमिर का आरोप है कि शादी के अगले दिन से ही उसकी बहन को कम दहेज लाने का ससुरालियों ने ताना देकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।आरोप है कि तीन दिसंबर को पांच लाख नगद और कार की मांग करते हुए आरोपी पति सहित सा...