मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित वाहनों को परिवहन विभाग ने छोड़ दिया है। इससे सार्वजनिक परिवहन पटरी पर लौट आई है। दैनिक के साथ-साथ लंबी दूरी के मुसाफिरों के सवा महीने की मुश्किलें खत्म हो गई हैं। इससे सड़क और एनएच पर गाड़ियों की विजिबिलिटी सामान्य हो गई है। बैरिया बस स्टैंड, भगवानपुर, रामदयालु, यादवनगर, जीरामाइल आदि स्टैंडों से बसों का टोटा खत्म हो गया है। हालांकि, अभी भी 50 से अधिक बसों को नहीं छोड़ा गया है। ये बसें फिलहाल अर्द्धसैनिक बलों को लेकर दूसरे राज्य में गई है। वहां से लौटने के बाद इन बसों का लॉगबुक बंद कर रिलीज कर दिया जाएगा। ये बसें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मोतिहारी जिला परिवहन कार्यालय के अधीन हैं। इसे लेकर बस मालिक परेशान हैं। उनके चालक व अन्य बस स्टाफ को कई तरह की दिक्...