मुजफ्फरपुर, जून 24 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोइरिया निजामत गांव में रविवार की रात वीरेंद्र भगत और शंभु भगत के बीच सवा दो कट्ठा जमीन के विवाद में जितेंद्र भगत (41) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, गोली से घायल जयप्रकाश भगत (48) का मेडिकल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे थाने पर पूछताछ कर रही है। जितेंद्र भगत का सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोगों ने चौक स्थित पंचायत के पूर्व मुखिया स्व. महेंद्र भगत की आदमकद प्रतिमा के पास ग्रिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। उनकी नेम प्लेट तोड़ दी गई। हालांकि, बुद्धिजीवी और पुलिस प्रशासन ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। गांव में एहतियातन पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। इधर, जितेंद्र भगत के भाई दिलीप कुमार ...