अंबेडकर नगर, फरवरी 25 -- अम्बेडकरनगर,संवाददाता। जिले के कटेहरी व विकास खंड के आवासीय व अनावासीय भवन के निर्माण को शासन से मंजूरी मिल गई है। सवा तीन करोड़ की लागत से भवन निर्माण को मंजूरी प्रदान करते हुए प्रथम किस्त के रूप में 50 लाख की राशि अवमुक्त की गई है। विकास खंड के भवन निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दी गई है। लगभग छह माह पूर्व विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय ने उप मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया था ब्लाक परिसर में बने आवासीय व प्रशासनिक भवन की स्थिति काफी खराब होने के कारण पुन: निर्माण कराने की जरूरत है। बीते माह मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम्य विकास विभाग को पत्र भेजकर भवन के निर्माण की मंजूरी मांगी थी। इस पर शासन ने पुन: आगणन रिपोर्ट मांग कर भवन के निर्माण की मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रदेश के संयुक्त सचिव प्रह्...