गौरीगंज, फरवरी 1 -- बदहाल हो चुकी सड़कों की मरम्मत के लिए विभाग ने पूरी की टेंडर प्रक्रिया सड़कों की मरम्मत से ग्रामीणों को आवागमन में होगी सुविधा अमेठी। संवाददाता लंबे समय से बदहाल जिले की ग्रामीण क्षेत्र की 22 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए 3.28 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। विभाग ने सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर लिया है। शासन से धनराशि जारी होते ही काम शुरू कराने की बात कही जा रही है। सड़कों के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में सुगमता हो सकेगी। सात से दस वर्ष पूर्व बनी ग्रामीण क्षेत्र की 22 सड़कों का नवीनीकरण लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड की ओर से कराया जाएगा। एक से लेकर तीन किमी तक की यह सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। सड़क पर गिट्टियां बिखर गई हैं और डामर के निशान गायब हो गए हैं। ऐसे में ...