सिद्धार्थ, दिसम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बर्डपुर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक शनिवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विकास क्षेत्र के विभिन्न कार्यों को गति देने के लिए तीन करोड़ 25 लाख रुपये के बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख वंदना सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य जनता के विश्वास से चुनकर आए हैं और उनकी जिम्मेदारी है कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ धरातल पर उतारा जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में विकास की गति तेज हुई है। प्रधानमंत्री आवास, दिव्यांग आवास, निश्शुल्क राशन और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं ग्रामीणों के जीवन स्तर को...