जमुई, जुलाई 8 -- झाझा । नगर संवाददाता सवा 6 करोड़ की लागत से झाझा में बरमसिया पुल का आज शिलान्यास किया जाएगा। झाझा के विधायक जदयू नेता दामोदर रावत मंगलवार को नए पुल के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता सुबोध केसरी भाजपा के सूरज सिंह ने बताया कि इसको लेकर झाझा विधायक काफी सीरियस थे। इस पूल का निर्माण तत्कालीन बांका सांसद स्वर्गीय दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में उनके द्वारा हुआ था। इस पूल के जर्जर हो जाने से पूल पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे। खतरे की आशंका से लोग भयभीत थे। इसके निर्माण को लेकर काफी आंदोलन हुए थे और इस पूल ने मीडिया की खूब सूर्खियां बटोरी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...