मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इंटरमीडिएट ब्लॉक हट (आईबीएच) के काम को लेकर मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर दोपहर 1.50 बजे से सवा घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहा। इस दौरान ट्रेनों को तुर्की व अन्य स्टेशनों पर रोका गया। तकनीकी काम पूरा होने पर 3.05 बजे के बाद परिचालन धीरे-धीरे सामान्य हुआ। इसके पहले दिन के 11.35 बजे से 1.35 बजे तक मुजफ्फरपुर व रामदयालु नगर के बीच सिग्नल के बदले मैनुअली मालगाड़ी, पैसैंजर व एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन कराया गया। रामदयालु नगर स्टेशन व मुजफ्फरपुर जंक्शन के बीच मझौलिया रेल गुमटी के पास आईबीएच के काम को लेकर ब्लॉक लिया गया था। इसके कारण मौर्य एक्सप्रेस समेत दर्जनभर ट्रेनें प्रभावित रहीं। इनमें अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस, अमृतसर से नरपतगंज जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस, अमृ...