मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी परियोजना में शहर को हरा भरा बनाने की योजना पर अधिकारियों की लापरवाही से आवारा पशुओं ने ग्रहण लगा दिया है। परियोजना के तहत करीब सवा करोड़ रुपये खर्च कर कई इलाकों में पौधे तो लगा दिए गए, लेकिन ना तो घेराबंदी की गई और ना कैटल गार्ड लगाए गए। सुरक्षा इंतजाम नहीं होने के कारण ये पौधे बकरियों सहित अन्य आवारा पशुओं का निवाला बन गए। स्मार्ट सिटी को दोबारा पौधे लगाने होंगे। ये पौधे स्टेडियम से करबला रोड और मरीन ड्राइव रोड में सिकंदरपुर लेक फ्रंट के किनारे लगाए गए थे। साथ ही लक्ष्मी चौक से लेकर बैरिया गोलंबर तक रोड डिवाइडर और शहर के विभिन्न पार्कों में लगाए गए थे। एमएससीएल से मिली जानकारी के अनुसार इन पौधों को लगाने पर करीब 1.20 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इनमें फैंसी फूलों के अलावा औष...