हरदोई, जुलाई 29 -- हरदोई। शहर के सिनेमा रोड स्थित अतुल ज्वेलर्स की दुकान में सवा करोड़ के जेवर के चोरी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मोहल्ला कौशलपुरी निवासी राजीव कुमार को मंगलवार सुबह उसके घर के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह घटना पिछली 22 मई को सामने आई थी। सराय थोक निवासी ज्वैलर्स व्यापारी शिवम कपूर ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी सिनेमा रोड पर ज्वेलर्स की दुकान है। वहां बालकृष्ण पांडेय पिछले 20 सालों से काम कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया गया कि उसी ने चोरी की। पुलिस ने 28 मई को बालकृष्ण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच के दौरान राजीव कुमार का नाम सामने आया। उसे मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया। आरोपित की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी, सिपाही रामरतन और ब...