मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से जिला अस्पताल चौराहे के पास अहिल्याबाई होल्कर का स्मारक बनाने जा रही है। रविवार को राज्यमंत्री, चेयरपर्सन और मीरापुर विधायक ने अहिल्याबाई चौक पर भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। चौराहे के सौन्दर्यीकरण के साथ यहां देवी अहिल्याबाई होल्कर की बड़ी प्रतिमा भी लगाई जाएगी। शहर का गौरव बढ़ाने वाला देवी अहिल्याबाई होल्कर स्मारक अब भव्य स्वरूप में दिखाई देगा। इसके लिए नगर पालिका ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और मीरापुर विधायक मिथलेश पाल ने नए स्मारक के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। पालिका इस चौराहे का करीब सवा करोड़ की धनराशि से सौन्दर्यीकरण करने जा रही है। चेयरपर्सन ने बताया कि स्मारक स्थल पर अहिल्याबाई होल्कर क...