गंगापार, मई 31 -- मांडा के 12 ग्राम पंचायतों से गुजरी 19 किमी कर्णावती नदी के साफ सफाई पर सवा करोड़ से अधिक रुपये एक दर्जन ग्राम प्रधानों ने मिलकर खर्च कर दिया, लेकिन कर्णावती नदी की दशा पहले जैसी ही बनी हुई है। तीन साल पहले तत्कालीन सीडीओ प्रयागराज ने मांडा के नेवढ़िया गांव में कर्णावती नदी के साफ सफाई के रुपरेखा का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद मांडा खास के मांडव्य ऋषि तपोभूमि से निकली कर्णावती नदी के साफ सफाई का काम मांडा कास पहाड़ व गांव से शुरू न कराकर ब्लॉक कर्मियों ने गिरधरपुर गांव से शुरू कराया। ब्लॉक के अभिलेखों के अनुसार मांडा खास से निकली कर्णावती नदी की गिरधरपुर ग्राम पंचायत में डेढ़ किमी सफाई हेतु 38 हजार रुपये, बेदौली में दो किमी सफाई के लिए दस लाख 45 हजार रुपये, हड़िया में एक किमी के लिए दो लाख 78 हजार रुपये, उल्दा में ए...