बदायूं, मई 12 -- विकास खंड सालारपुर में विधायक निधि व अन्य योजनाओं से कराए गए सवा करोड़ की लागत के विकास कार्यों को रविवार को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने जनता को समर्पित किया। गांव औरंगाबाद खालसा, पड़ौलिया, बनेई व कुनार में कराए गए सवा करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करते हुए विधायक ने कहा क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में कराए जा रहें हैं। विकास कार्यों में धनराशि की कोई कमी आड़े नहीं आएगी। सरकार की विकास परक योजनाओं का जनता का लगातार लाभ मिल रहा है। कहा, जबसे वह विधायक बने हैं, विकास कार्यों में विधानसभा का कोई गांव अछूता नही रहेगा। विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान कार्ड योजना से सैकड़ों गरीब अपना निःशुल्क इलाज करा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार में ...