फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शेयर मार्केट और आईपीओ में निवेश से मुनाफा कमाने का सपना दिखाकर साइबर ठगों ने फरीदाबाद के एक व्यक्ति से 1.38 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने इस मामले में गुजरात के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस के अनुसार, सेक्टर-21सी निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसे व्हाट्सएप पर शेयर बाजार में निवेश सिखाने वाले एक ग्रुप में जोड़ा गया। वहां ठगों ने निवेश के नाम पर झांसा देकर एक ऐप डाउनलोड करवाया और आधार कार्ड भेजने को कहा। फिर 50 हजार रुपये टॉप अप करवाए और बाद में अधिक मुनाफे का लालच देकर लगातार निवेश बढ़ाने को कहा। शिकायतकर्ता ने ठगों के कहने पर कुल 16 बार में 1,38,05,425 रुपये विभिन्न खातों में जमा कराए। इसके...