मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरनगर। खालापार थाना पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के अंतर्गत 152 स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों से बरामद स्मैक की कीमत इंटरनेशनल बाजार में सवा करोड़ रुपये की है। गिरफ्तार दोनों तस्कर बरेली जनपद के रहने वाले हैं और जनपद में स्मैक को सप्लाई देने के लिए आए थे। पुलिस ने पकडे गए तस्करों के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह अपनी टीम के वहलना पुल के साथ चैकिंग कर रहे थे। पुलिस ने पुल के नीचे दो संदिग्ध को खड़े देखकर उनसे पूछताछ शुरु की। पुलिस को देखकर आरोपी कफील उर्फ कामरान व मेहरबान निवासीगण मोहल्ला फतेहगंज थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों क...