सहारनपुर, जनवरी 16 -- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने 557 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है। शुक्रवार को एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी रोकथाम के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस की संयुक्त टीम गुरुवार देर रात गांव घाटमपुर तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वहां संदिग्ध हालत में घूम रहे आमिर पुत्र जीशान ख़ां निवासी गांव कादरगंज, थाना फतेहगंज, पूर्वी जनपद बरेली को हिरासत में लेकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 557 ग्राम स्मैक, 1210 रुपये की नगदी और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह स्मैक तस्करी के लिए लेकर आया था। एसपी देहात ने बताया कि पकड़ा...