बरेली, दिसम्बर 26 -- बरेली। सुभाष नगर में वाजपेयी शॉप से तापेश्वरनाथ मंदिर रोड तक निर्माणाधीन सवा करोड़ रुपये की नाली में निर्माण के दौरान पानी भरा होने से तकनीकी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल उठ गए हैं। तकनीकी जानकारों का कहना है कि आरसीसी नाली का निर्माण इस तरह करना सही नहीं है और इससे नाली को कभी भी नुकसान पहुंच सकता है। उधर, स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर काम मानकों के अनुसार नहीं हुआ तो वो कार्य रोक देंगे। नगर निगम 15वें वित्त आयोग की धनराशि सुभाषनगर में सड़क, नाली निर्माण किया जा रहा है। दोनों निर्माण पर नगर निगम करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। पिछले दिनों निर्माण कार्य की शिकायत पर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने जांच कराई थी। ठेकेदार की फर्म को साढ़े पांच लाख रुपये जुर्माना का नो...