मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- औंछा। कस्बा स्थित सराफ की दो दुकानों से 15 दिसंबर की रात हुई सवा करोड़ की चोरी की घटना का जल्द खुलासा होगा। पुलिस चोरों के नजदीक पहुंच गई है। इस घटना से पूरे जिले के सराफ कारोबारियों में डर फैल गया है। घटना को लेकर लोगों में नाराजगी भी बनी हुई है। पुलिस ने घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया है। कस्बा के निवासी मनोज कुमार वर्मा और विपिन कुमार गुप्ता की बाजार में आभूषणों की दुकानें हैं। 15 दिसंबर की रात चोरों ने शटर तोड़कर सोने चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर लिए थे। दोनों ही दुकानों से लगभग सवा करोड़ रुपये के गहने और नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद एसपी गणेश प्रसाद साहा, एसपी सिटी अरुण कुमार, एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, सीओ सच्चिदानंद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। एसपी के निर्देश पर घटना का खुल...