गिरडीह, जून 7 -- बगोदर, प्रतिनिधि। सवा अरब की लागत से बननेवाली महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य तो पूरा नहीं हुआ है मगर निर्माण कार्य को लेकर सड़क में डाली गई मिट्टी ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन गई है। बेमौसम हो रही बारिश से सड़क में जल जमाव होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा नेता जगदीश प्रसाद महतो ने बताया कि मुंडरो पंचायत सचिवालय के आसपास सबसे ज्यादा परेशानी है। बगल में हाई स्कूल, मंदिर, एक निजी स्कूल भी संचालित है। पानी से मिट्टी पूरी तरह से सन जाता है, इससे आम लोगों सहित स्कूली बच्चों को आवागमन करने में परेशानियां झेलनी पड़ती है। बता दें कि बगोदर के बनपुरा से हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत जीटी रोड गोरहर तक लगभग 29 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है।...