नई दिल्ली, अगस्त 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा प्रक्रिया को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए युवाओं पर लाठीचार्ज की निंदा की है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लाठीचार्ज को छात्रों के सपनों और उनकी उम्मीदों पर बड़ा हमला बताया। आप नेताओं का कहना है कि छात्रों और शिक्षकों पर लाठियां बरसाकर भाजपा शासित केंद्र सरकार ने एक बार फिर अपनी तानाशाही का प्रदर्शन किया है। केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर की जा रही कार्रवाई का एक वीडियो एक्स पर साझा करते हुए कहा कि देश का युवा सड़क पर है, लाठियां खा रहा है, क्योंकि वह अपने भविष्य के लिए सवाल पूछ रहा है। एसएससी की परीक्षाएं लाखों युवाओं की जिंदगी बदल सकती हैं, लेकिन जब प्रक्रिया ही सवालों के घे...