लखनऊ, मई 4 -- धान व गेहूं खरीद में हुआ करोड़ों का घोटाला लखनऊ। विशेष संवाददाता। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि एक ओर सवाल पूछने पर किसानों की पगड़ी उछाली जा रही है तो दूसरी ओर गेहूं व धान खरीद में करोड़ों का घोटाला कर दिया गया। जिनकी जेब में यह पैसा गया वह भाजपा के ही लोग हैं। सरकारी धन की लूट के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। किसी स्तर पर जांच भी नहीं हुई। सपा प्रमुख ने कहा कि कोई आंदोलन में सरकार के खिलाफ शामिल हो तो उसकी पगड़ी उछाल देंगे। किसान की पगड़ी इन्होंने एक बार नहीं कई बार उछाली है। गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक किसानों को अपमानित होना पड़ा है। अखिलेश यादव ने रविवार को सपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता में यह बातें कहीं। सपा प्रमुख ने कहा कि बिचौलियों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह बेईमानी की। गेहूं की कीमत किसान क...