मेरठ, जुलाई 31 -- मेरठ। लिसाड़ी गेट की शौकीन गार्डन कॉलोनी में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने की विभत्स वीडियो सामने आई है। बेरहम भीड़ सड़क पर पड़े घायल युवक को पैरों से कुचलती रही और थप्पड़ बरसाती रही। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने डंडे लेकर युवक के सिर और गर्दन पर वार किए। जानवरों की तरह मारपीट की गई और इसी दौरान कुछ लोग पूछताछ भी करते रहे। युवक को इतना मारा गया कि जवाब देते समय उसके शब्द गले में ही अटक रहे थे। इतने पर भी कोई मदद करने को तैयार नहीं हुआ और उसी जगह पर तड़प-तड़पकर युवक की मौत हो गई थी। पुलिस इसी घायल को अस्पताल लेकर पहुंची तो उसे मृत घोषित कर दिया गया था। भीड़ हिंसा की यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लिसाड़ी गेट की शौकीन गार्डन कॉलोनी में 27 जुलाई यानी रविवार सुबह करीब छह बजे दो युवकों को संदिग्ध बताकर स्थानीय लोगों...