लखीमपुरखीरी, जून 30 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। थाना हैदराबाद में शांतिभंग की कार्रवाई विवादों और सवालों में आ गई है। शांतिभंग के आरोप में पुलिस ने जिस लोगों का चालान भेजा, उनके परिजनों का दावा है कि वे खुद पीड़ित थे और शिकायत लेकर गए थे। इन मामलों की शिकायत भी एसपी से की गई है। क्षेत्र के ग्राम रोशननगर निवासी प्रेमा देवी पत्नी स्वर्गीय कंधई अनुसूचित जाति की गरीब महिला है। उसने अपनी पुत्री राधा का विवाह रवि पुत्र पच्चे निवासी ग्राम भानपुर, थाना भीरा के साथ तय किया था। माह जुलाई वर्ष 2024 में वरीक्षा की, जिसमें पचास हजार रुपये नगद तथा एक दस हजार रूपये की अंगूठी दी। शादी के कार्ड बटने लगे। आरोप है कि 25 मई को विपक्षियों ने दो लाख रुपये नगद दहेज की मांग बढ़ा दी। विवाद किया और पीटा भी। प्रमा देवी का कहना है कि पुलिस दोनों पक्षों को हैदराबाद...